Sarala Pandey "Aseem"

My blogs

About me

Gender Female
Location Basti, Uttar Pradesh, India
Introduction मैंने बादल के मन को भोगा है ..... उसको को बहते ही जाना है धरती के सामानांतर, बिना कुछ छुए .... बिना कुछ लिए!! मैं जानती हूँ कि इस चिर निरंतर विक्षोह का दर्द क्या होता है .... मैं समझ सकती हूँ चाँद की सांस में अटकी उस पथरीली डाली को भी.... जो तनहा निहारता रहता है सबकुछ!! अगर बादल ठहर गए तो जानते हो...... धूप नहीं आ पायेगी तुमतक.... और तुम्हे बादलों से ज्यादा धूप की जरूरत है !! तुम्हारा सूरज तुम्हारे पास है आत्मीय! तुम उसकी प्रखरता आत्मसात करो ...... अभी तो आपके जीवन का पूरा एक युग पड़ा है ... मेरे जैसी जाने कितनी बदलियाँ आएगी और चली जायेंगी !! "पर याद रखना सूरज का कोई विकल्प नहीं कहीं "