porwal chopal
My blogs
| Location | mumbai, India |
|---|---|
| Introduction | आप सभी पोरवाल बंधुओं का पोरवाल चोपाल में स्वागत है .इस चोपाल पर हम कोशिश करेंगे की समाज से सम्बंधित हर गतिविधि को आप सभी के सहयोग से आप सभी तक पहुँचाया जाए.यहाँ आप देश या पोरवाल समाज से सम्बंधित बात कर सकते है अपने अनुभव शेयर कर सकते है..जॉब , वकेंसी, सामाजिक गतिविधियाँ ,बधाइयाँ ,अनुभव मंच,युवा विचार ,उपलब्धियां सभी को शामिल करने का प्रयास होगा धीरे धीरे इस चोपाल को पोरवाल समाज का चिटठा बनाने का प्रयास किया जाएगा परन्तु इस सब के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. आप अपनी हर बात,हर सूचना porwal.chopal@gmail.com पर भेज सकते हैं .पोरवाल चोपाल एक मंच है बात चीत का,विचारों के आदान प्रदान का ,अनुभव बांटने का,एक दुसरे की खुशियों में शामिल होने का,तकलीफों में सहयोग देने का. आप इसे मिनी पोरवाल पत्रिका के रूप में देख सकते है.समय समय पर आपके सुझावों के माध्यम से चोपाल के प्रारूप में बदलाव किया जाएगा .यहाँ आप प्रकाशन के लिए आर्टिकल भेज सकते है,पोरवाल समाज की गतिविधियों के फोटो भेज सकते है.तकनीकी सम्बंधित कोई नई जानकारी भेज सकते है सभी को आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा. आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. |
