Pawan Kumar Tiwari
My blogs
Gender | Male |
---|---|
Industry | Engineering |
Occupation | Student |
Location | Kanpur, Uttar Pradesh, India |
Introduction | गाँव के प्राथमिक विद्यालय से सफ़र की शुरुआत कर बेतिया,इलाहाबाद,लखनऊ,जैसे स्टापेजों से होते हुए आज कानपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज तक का सफ़र तय कर चूका हूँ. बचपन से ही घर से बाहर रहने का मौका मिला. बीते समय में काफी कुछ बदल गया. लेकिन कुछ चीजें जो कि जीवन का श्रेय और प्रेय बनकर रह गईं वे हैं माँ के द्वारा अक्सर दुहराई जाने वाली वो बात कि "यदि हम किसी के लिये कुछ बुरा नही सोचते,कुछ बुरा नही करते तो हमारे साथ भी कुछ बुरा नही होगा" और फिर "simple living and high thinking"&"work is worship" वो दो वाक्य जिसे पिताजी अक्सर सुनाया करते हैं. हर युवा की तरह दिलो दिमाग में एक तरफ चाँद तारों को छूने का जोश है, तो दूसरी तरफ सम्पूर्ण संसार को अपने तरीके से चलाने कि लालसा. नही जानता हूँ कल को लेकिन अभी से निराश क्यों हुआ जाए??????????????? |