देहात
My blogs
Blogs I follow
| Gender | Male |
|---|---|
| Industry | Communications or Media |
| Introduction | हमेशा कोशिश करता हू कि सभी के भावनाओं की कद्र करू,मन में समाज के लिए कुछ करने की तम्मना थी,इसलिए समय की उंगली थामे पत्रकारिता में आ गया .कई प्रतिष्ठित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चाकरी कर चुका हूँ .दैनिक जागरण से कैरिअर की शुरुआत की और एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का संचालन कर चुका हूँ फिर भी अपने को अधूरा महसूस करता हूँ जो सोचकर पत्रकारिता में आया था वो व्यावसायिकता में कही गुम हो गया है समाज के चरित्र में आये बदलाव से भी आहत हूँ। मन की कई बातें मन में ही रह जाती है इसलिए ब्लॉग के मंच पर आया हूँ। |

