निर्झर
Gender | Male |
---|---|
Location | Calgary, Alberta, Canada |
Introduction | दुनिया की भागमभाग के घर्षण का उत्पाद, एक आम आदमी आपके की आसपास की भीड़ का एक आम हिस्सा. मन में अनेकों कल्पनाएँ एवं उत्सुकताएं बादलों सामान उमंगित हो उमडती हैं. मेरा ये लेखन उन जिज्ञासाओं को समझाने और शांत करने एक प्रयास है. फिर इस प्रयत्न में चाहे मुझे पूर्ण विराम मिले न मिले लेकिन ये आश्वासन रहेगा की मैं उन पथ पर चला तो था. एक जिज्ञासु. |