Blogger
SUBHASH GUPTA
On Blogger since: September 2009
Profile views: 386

About me

GenderMale
IndustryCommunications or Media
OccupationJOURNALISM
LocationDEHRADUN, UTTARAKHAND, India
Introductionकरीब 30 साल पहले मेरा शौक पत्रकारिता के रूप में मेरी आजीविका बन गया था। हर रोज कुछ नया करना ....कुछ नया सीखना मेरी फितरत है। वर्ष 1985 में अमर उजाला, बरेली से जुडकर मैंने अपना कैरियर शुरु किया था। अमर उजाला में मेरठ और फिर देहरादून में रहकर 18 वर्षों काफी कुछ सीखा और किया। इसके बाद सितम्बर, 03 में आगरा के ब्यूरो चीफ के रूप में सहारा टी वी से जुडा। दो साल आगरा में रहने के बाद देहरादून तबादला। उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ के तौर पर सहारा टी वी में करीब तीन साल काम किया। कुछ अरसा वॉयस ऑफ इण्डिया टी वी के रेजीडेंट एडिटर के रूप में देहरादून में कार्यरत रहा। वहां रहकर लोगों को काफी नजदीक से जानने पहचाने का मौका मिला। खुद को भी सही मायनों में यहीं परख सका। इसके बाद कुछ समय ज़ी न्यूज के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ के रूप में कार्य किया। फिलहाल ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में मीडिया एडं मास कम्युनिकेशन विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं। इसके साथ ही दूरदर्शन पर आग़ाज़ नामक एक प्रोग्राम दे रहा था। करीब डेढ़ साल आगाज का नियमित रूप से प्रसारण किया। आप कभी भी मुझसे मेल के जरिये सम्पर्क कर सकते हैं.... मेरी मेल आईडी है sg2300@gmail.com
Interestsपढना लिखना और टी वी देखना
Google apps
Main menu