Blogger के कॉन्टेंट की नीति
  • अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम) - English (United Kingdom)
  • अंग्रेज़ी - English
  • अफ़्रीकी - Afrikaans
  • अम्हेरी - አማርኛ
  • अरबी - العربية
  • आइसलैंडिक - íslenska
  • इंडोनेशियाई - Indonesia
  • इतालवी - italiano
  • उर्दू - اردو
  • एस्टोनियाई - eesti
  • कन्नड़ - ಕನ್ನಡ
  • कातालान - català
  • कोरियाई - 한국어
  • क्रोएशियाई - hrvatski
  • गुजराती - ગુજરાતી
  • गैलिशियन - galego
  • चीनी (चीन) - 中文 (中国)
  • चीनी (ताइवान) - 中文 (台灣)
  • चीनी (हाँग काँग) - 中文 (香港)
  • चेक - čeština
  • जर्मन - Deutsch
  • ज़ुलू - isiZulu
  • जापानी - 日本語
  • डच - Nederlands
  • डेनिश - dansk
  • तमिल - தமிழ்
  • तुर्की - Türkçe
  • तेलुगू - తెలుగు
  • थाई - ไทย
  • नॉर्वेजियाई - norsk
  • पुर्तगाली (पुर्तगाल) - português (Portugal)
  • पुर्तगाली (ब्राज़ील) - português (Brasil)
  • पोलिश - polski
  • फ़ारसी - فارسی
  • फ़िनिश - suomi
  • फ़िलिपीनो - Filipino
  • फ़्रेंच (कनाडा) - français (Canada)
  • फ़्रेंच - français
  • बंगाली - বাংলা
  • बास्क - euskara
  • बुल्गारियाई - български
  • मराठी
  • मलय - Melayu
  • मलयालम - മലയാളം
  • यूक्रेनियाई - українська
  • यूनानी - Ελληνικά
  • रूसी - русский
  • रोमानियाई - română
  • लातवियाई - latviešu
  • लिथुआनियाई - lietuvių
  • वियतनामी - Tiếng Việt
  • सर्बियाई - српски
  • स्पेनिश (लैटिन अमेरिका) - español (Latinoamérica)
  • स्पेनिश - español
  • स्लोवाक - slovenčina
  • स्लोवेनियाई - slovenščina
  • स्वाहिली - Kiswahili
  • स्वीडिश - svenska
  • हंगेरियाई - magyar
  • हिन्दी
  • हिब्रू - עברית

Blogger एक ऐसी सेवा है जो किसी व्यक्ति को अपने विचार लोगों तक पहुंचाने की सुविधा देती है. हमारा मानना है कि यह सेवा ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी उपलब्ध कराती है और ऐसी बहस को बढ़ावा देती है जिससे लोग कुछ नया सीखते हैं. साथ ही, यह सेवा नए लोगों से जुड़ने का मौका भी देती है. हमारा यह भी मानना है कि इस पर मौजूद कॉन्टेंट को सेंसर करना अभिव्यक्ति की आज़ादी के ख़िलाफ़ है.

हालांकि, इन खास बातों को कायम रखने के लिए, आपको दी जाने वाली सेवा और अभिव्यक्ति की आज़ादी के गलत इस्तेमाल को रोकना हमारे लिए ज़रूरी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए, Blogger पर उपलब्ध कराए जाने वाले कॉन्टेंट को लेकर कुछ सीमाएं तय की गई हैं. इससे, कानूनी ज़रूरतों का पालन होता है और सेवा को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है.

Blogger के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए, हम ब्लॉग पढ़ने वालों पर निर्भर हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई पोस्ट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती है, तो कृपया 'शिकायत करें' लिंक पर जाकर इसकी शिकायत करें. यह लिंक ज़्यादातर ब्लॉग के नेविगेशन मेन्यू में मौजूद होता है. अगर आपको ब्लॉग पर, शिकायत करने का लिंक नहीं मिल रहा है, तब भी आप उन पोस्ट की शिकायत यहां कर सकते हैं जिनके बारे में आपको लगता है कि वे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती हैं.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देश
  • वयस्क सामग्री
  • बच्चों का यौन शोषण और उनके साथ बुरा बर्ताव
  • खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियां
  • उत्पीड़न करने, डराने, और धमकाने वाला कॉन्टेंट
  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा
  • किसी दूसरे के नाम पर काम करना और पहचान को गलत तरीके से पेश करना
  • मैलवेयर और उससे मिलता-जुलता नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट
  • गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
  • बिना सहमति के पोस्ट की गई अश्लील तस्वीरें (एनसीईआई)
  • निजी और गोपनीय जानकारी
  • फ़िशिंग
  • कानून के तहत आने वाला सामान और सेवाएं
  • स्पैम
  • हिंसा में शामिल संगठन और हिंसक गतिविधियां
  • नाबालिगों की ऐसी तस्वीरें जिन्हें अनुमति के बिना लिया गया हो
  • हिंसा और खून-खराबा
  • कॉपीराइट

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सभी लेखकों के कॉन्टेंट को वेब पर आसान तरीके से उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं. कृपया इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. हम अपनी नीतियों को समय-समय पर अपडेट कर सकते हैं, तो कृपया इन पर नज़र बनाए रखें. ध्यान दें कि नीचे दी गई नीतियों को लागू करते समय, हो सकता है कि हम ऐसे कॉन्टेंट पर कार्रवाई न करें जो कला, शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री या विज्ञान से जुड़ा हो या जिस पर कार्रवाई न करने से समाज को काफ़ी फ़ायदा होता हो.

वयस्क सामग्री

हम Blogger पर वयस्कों के लिए ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध कराने की अनुमति देते हैं जिसमें नग्नता या सेक्शुअल ऐक्ट वाली तस्वीरें या वीडियो शामिल हैं. अगर आपके ब्लॉग में वयस्कों के लिए कॉन्टेंट है, तो कृपया अपनी Blogger सेटिंग में उस पर 'वयस्क' के रूप में निशान लगाएं. ऐसा भी हो सकता है कि हम वयस्कों के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध कराने वाले उन ब्लॉग पर 'वयस्क' का निशान दिखाएं जिनके मालिक ने यह निशान न लगाया हो. 'वयस्क' के तौर पर निशान लगाए गए कॉन्टेंट को देखने से पहले 'वयस्कों के लिए कॉन्टेंट' की चेतावनी वाला पेज दिखाया जाएगा. अगर आपके कॉन्टेंट के लिए, चेतावनी वाला पेज दिखाया जा रहा है, तो कृपया इसे रोकने या बंद करने की कोशिश न करें. यह सभी की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है.

वयस्कों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति के कुछ अपवाद हैं:

  • वयस्कों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले कॉन्टेंट से पैसा कमाने के मकसद से, Blogger का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, ऐसा ब्लॉग न बनाएं जिसमें व्यावसायिक पॉर्न साइट के विज्ञापन या लिंक शामिल हों.
  • हम गैरकानूनी सेक्शुअल कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं. इसमें बलात्कार या फिर किसी सगे-संबंधी, पशु या शव के साथ यौन संबंध बनाने की या इनके लिए प्रेरित करने के लिए तस्वीर, वीडियो या टेक्स्ट कॉन्टेंट शामिल है.
  • सहमति के बिना किसी व्यक्ति की नग्न, यौन रूप से अश्लील या गैर-अश्लील निजी और यौन गतिविधि दिखाने वाली तस्वीर या वीडियो को पोस्ट या शेयर न करें. अगर किसी व्यक्ति ने आपकी नग्न, यौन रूप से अश्लील या गैर-अश्लील निजी और यौन गतिविधि दिखाने वाली तस्वीर या वीडियो को पोस्ट किया है, तो कृपया यहां हमसे उसकी शिकायत करें.
बच्चों का यौन शोषण और उनके साथ बुरा बर्ताव

ऐसा कॉन्टेंट न बनाएं जिसमें बच्चों का यौन शोषण या उनके साथ बुरा बर्ताव दिखाया गया हो. ऐसे कॉन्टेंट को अपलोड या शेयर भी न करें. इसमें, बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला हर तरह का कॉन्टेंट शामिल है. किसी Google प्रॉडक्ट पर बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला कॉन्टेंट होने की शिकायत करने के लिए, बुरे बर्ताव की शिकायत करें पर क्लिक करें. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं भी ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया अपने देश में मौजूद ऐसे मामलों से जुड़ी एजेंसी से सीधे संपर्क करें.

Google, बच्चों को नुकसान पहुंचाने या खतरे में डालने के लिए, अपने किसी भी प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देता. इसमें, बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी गतिविधि शामिल है, जैसे कि

  • यौन शोषण के इरादे से बच्चों को बहलाना-फुसलाना (उदाहरण के लिए, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तौर पर यौन संबंध बनाने के इरादे से बच्चों से ऑनलाइन दोस्ती करना, बच्चों के साथ यौन संपर्क और/या यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें शेयर करना);
  • यौन संबंधों के नाम पर वसूली (उदाहरण के लिए, किसी बच्चे को उसकी अश्लील तस्वीर दिखाकर या उसकी अश्लील तस्वीर होने का दावा करके धमकाना या ब्लैकमेल करना);
  • नाबालिग को सेक्शुअल तौर पर पेश करना (उदाहरण के लिए, ऐसी तस्वीरें जो बच्चों के यौन शोषण को बढ़ावा देती हो या बच्चे को तस्वीर में इस तरह से दिखाना जिससे उसे यौन शोषण का खतरा हो); और
  • बच्चों की तस्करी (उदाहरण के लिए, व्यावसायिक तौर पर यौन शोषण के लिए बच्चों को विज्ञापन में दिखाना या पेश करना), लेकिन यह इन तक ही सीमित नहीं है.

हम इस तरह के कॉन्टेंट को हटा देंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें National Center for Missing & Exploited Children में शिकायत करना शामिल है. इसके अलावा, प्रॉडक्ट की सुविधाओं के ऐक्सेस को सीमित करना और खाता बंद करना भी शामिल है. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या उसके साथ बुरा बर्ताव या यौन शोषण हो रहा है या फिर वह मानव तस्करी का शिकार हुआ है, तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें.

खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियां

इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए न करें. साथ ही, इसका इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों, सामान, सेवाओं या जानकारी का प्रमोशन करने के लिए भी न करें जिनसे लोगों या जानवरों को गंभीर और सीधे तौर पर नुकसान पहुंचता हो. हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़े मकसद से, ऐसे कॉन्टेंट के बारे में सामान्य जानकारी देने की अनुमति देते हैं. हालांकि, अगर कॉन्टेंट सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाने वाला या गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देने वाला हो, तो हम उस पर रोक लगा देते हैं. अगर हमें किसी गैरकानूनी गतिविधि के बारे में जानकारी मिलती हैं, तो हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. हम ऐसे मामलों से जुड़े अधिकारियों से भी आपकी शिकायत कर सकते हैं.

उत्पीड़न करने, डराने, और धमकाने वाला कॉन्टेंट

किसी का उत्पीड़न न करें और न ही किसी को डराएं या धमकी दें. ऐसी गतिविधियों में शामिल होने या दूसरे लोगों को इसके लिए उकसाने के मकसद से इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाती. इसमें, किसी के साथ बुरा बर्ताव करना, गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना, किसी को अनचाहे तरीके से सेक्शुअल तौर पर पेश करना या किसी की निजी जानकारी का इस्तेमाल धमकी देने, हिंसा या किसी बड़ी दुर्घटना से पीड़ित लोगों की समस्या को कम संवेदनशील बताना या उनसे जुड़ी अपमानजनक टिप्पणी करना शामिल है. इन गतिविधियों को करने के लिए दूसरों को उकसाना या किसी को अन्य तरीके से परेशान करना भी शामिल है. यह ध्यान रखें कि कई जगहों पर ऑनलाइन उत्पीड़न भी गैरकानूनी है. उत्पीड़न करने वाले और पीड़ित व्यक्ति, दोनों के लिए उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. अगर हमें नुकसान पहुंचाने वाली या दूसरी खतरनाक स्थितियों के बारे में पता चलता है, तो हम ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें, ऐसे मामलों से जुड़े अधिकारियों या एजेंसियों से आपकी शिकायत करना भी शामिल है.

नफ़रत फैलाने वाली भाषा

नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल न करें. नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट ऐसा कॉन्टेंट है जो किसी व्यक्ति या समूह के लिए, उनकी नस्ल, उनके जातीय मूल, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन संबंधी रुझान, लिंग, और लैंगिक पहचान की वजह से, उनके ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देता है या ऐसी हिंसा का समर्थन करता है. इसमें, ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिसका मुख्य मकसद नफ़रत को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, समाज में मौजूद भेदभाव या अलग-थलग करने से जुड़ी बातें भी इसमें शामिल हैं.

किसी दूसरे के नाम पर काम करना और पहचान को गलत तरीके से पेश करना

किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के नाम पर काम न करें और न ही अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश करें. इसमें किसी व्यक्ति या ऐसे संगठन के नाम पर काम करना शामिल है जिसके आप प्रतिनिधि नहीं हैं. इसमें किसी व्यक्ति/साइट की पहचान, योग्यता, मालिकाना हक, मकसद, प्रॉडक्ट, सेवाओं या कारोबार की गलत जानकारी देना भी शामिल है.
इसमें ऐसा कॉन्टेंट या खाते भी शामिल हैं जो अपने मालिकाना हक या मुख्य उद्देश्य को गलत तरीके से पेश कर रहे हों या छिपा रहे हों. उदाहरण के लिए, अपने देश से जुड़ी जानकारी को जान-बूझकर छिपाकर, गलत तरीके से पेश करके या अपने बारे में ज़रूरी जानकारी को छिपाकर, अपने देश के बजाय किसी दूसरे देश के लोगों को राजनैतिक मुद्दों, सामाजिक मुद्दों या आम लोगों से जुड़े मामलों पर कॉन्टेंट दिखाना. हम पैरोडी, व्यंग्य, और पहचान बदलने या असली नाम के बजाय किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं. हालांकि, आप ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने से बचें जो आपका ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों को आपकी असली पहचान के बारे में गुमराह करे.

मैलवेयर और उससे मिलता-जुलता नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट

मैलवेयर या ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो नेटवर्क, सर्वर, असली उपयोगकर्ता के डिवाइसों या इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाए या उनके कामकाज में रुकावट डाले. इसमें मैलवेयर, वायरस, नुकसान पहुंचाने वाला कोड, अनचाहा सॉफ़्टवेयर या इससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट को सीधे तौर पर होस्ट करना, एम्बेड करना या शेयर करना शामिल है. इसमें वायरस फैलाने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है, जिसकी वजह से स्क्रीन पर पॉप-अप दिखते हैं, या जो ब्लॉग पढ़ने वालों की सहमति के बिना सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करता है. इसमें नुकसान पहुंचाने वाले कोड भी शामिल है जो ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों पर असर भी डालते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, सुरक्षित ब्राउज़िंग से जुड़ी हमारी नीतियां देखें.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों को धोखे में रखे, गुमराह करे या उनके लिए भ्रम की स्थिति पैदा करे. इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

नागरिकता और लोकतंत्र की प्रक्रियाओं से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो साफ़ तौर पर गलत है और जिसकी वजह से नागरिकता या लोकतंत्र की प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या भरोसा काफ़ी कम हो सकता है. इसमें सार्वजनिक मतदान के तरीके, उम्र या जन्मस्थान के आधार पर राजनैतिक उम्मीदवारी के लिए ज़रूरी शर्तें, और चुनाव के नतीजे शामिल हैं. इसके अलावा, जनगणना में लोगों की भागीदारी से जुड़ी वह जानकारी भी इसमें शामिल है जो सरकारी रिकॉर्ड से मेल नहीं खाती. इसमें किसी राजनैतिक व्यक्ति या सरकारी अधिकारी के बारे में किए गए गलत दावे भी शामिल हैं, जैसे कि उनकी मृत्यु होना, दुर्घटना में घायल होना या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होना.

नुकसान पहुंचाने वाले, षडयंत्र के सिद्धांतों से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो इस बात को बढ़ावा देता है या उसका भरोसा दिलाता है कि लोग अकेले या समूह के रूप में, व्यवस्थित तौर पर ऐसे काम कर रहे हैं जिनसे बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचता है. इस कॉन्टेंट के गलत होने के काफ़ी सबूत मिले हैं. साथ ही, इसकी वजह से हिंसा हुई है या भड़काई गई है.

गुमराह करने वाला ऐसा कॉन्टेंट जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से जुड़ा हो: स्वास्थ्य या इलाज से जुड़ा ऐसा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट जो नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां करने के लिए लोगों को प्रेरित करता हो या बढ़ावा देता हो. ये ऐसी गतिविधियां होती हैं जिनकी वजह से किसी को गंभीर शारीरिक या भावनात्मक नुकसान पहुंच सकता है. ये सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकती हैं.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: मीडिया में दिखाया जाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें तकनीकी रूप से फेरबदल किया गया हो या ऐसा बदलाव किया गया हो जो उपयोगकर्ताओं को गुमराह करता हो और जिसकी वजह से गंभीर नुकसान होने का खतरा हो.

शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़े विषयों में, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट के इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, इस बारे में इतनी जानकारी ज़रूर दें कि लोग इसका संदर्भ समझ सकें. कुछ मामलों में, संदर्भ के तौर पर जानकारी दिए जाने पर भी, कॉन्टेंट को हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बिना सहमति के पोस्ट की गई अश्लील तस्वीरें (एनसीईआई)

किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी नग्न, यौन रूप से अश्लील या गैर-अश्लील निजी और सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली तस्वीर या वीडियो न सेव करें और न ही शेयर करें. अगर किसी व्यक्ति ने आपकी नग्न, यौन रूप से अश्लील या गैर-अश्लील निजी और सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली तस्वीर या वीडियो भेजी है, तो कृपया यहां हमसे उसकी शिकायत करें.

निजी और गोपनीय जानकारी

दूसरों की निजी या गोपनीय जानकारी, उनकी अनुमति के बिना न सेव करें और न ही शेयर करें. इसमें बैंक खाता नंबर, अमेरिका में उपलब्ध सोशल सिक्योरिटी नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, हस्ताक्षरों की तस्वीरें, और स्वास्थ्य से जुड़े निजी दस्तावेज़ों जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल है. कुछ मामलों में, हम नीति के उल्लंघन से जुड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं. इन मामलों में, इस तरह की जानकारी का इंटरनेट पर कहीं और होना या सरकारी रिकॉर्ड में बिना किसी रोक के उपलब्ध होना शामिल है. उदाहरण के लिए, किसी सरकारी वेबसाइट पर राष्ट्रीय आईडी नंबर का दर्ज होना.

फ़िशिंग

इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल फ़िशिंग के लिए न करें. इसमें पासवर्ड, वित्तीय जानकारी, और सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसा संवेदनशील डेटा मांगना या इकट्ठा करना शामिल है.

कानून के तहत आने वाला सामान और सेवाएं

कानून के तहत आने वाली सेवाओं और सामान को न बेचें. इसके अलावा, न तो उनका विज्ञापन दें और न ही उन्हें बेचने में मदद करें. कानून के तहत आने वाली सेवाओं और सामान में शराब, जुआ, दवाएं, बिना अनुमति वाले सप्लीमेंट, तंबाकू, आतिशबाज़ी का सामान, हथियार या स्वास्थ्य/चिकित्सा से जुड़े डिवाइस शामिल हैं.

स्पैम

स्पैम वाले कॉन्टेंट को पोस्ट न करें. इसमें प्रमोशन या कारोबार से जुड़ा अनचाहा कॉन्टेंट शामिल हो सकता है. इसमें, ऐसा अनचाहा कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है जिसे किसी अपने-आप चलने वाले प्रोग्राम से बनाया गया हो, जो बार-बार दिखता हो, काम का न हो या बहुत ज़्यादा उकसाने वाला हो.

हिंसा में शामिल संगठन और हिंसक गतिविधियां

हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को किसी भी मकसद से इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. साथ ही, किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध न कराएं जिससे इन संगठनों की गतिविधियों को बढ़ावा मिले या इनका प्रचार हो. उदाहरण के लिए, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन गतिविधियों में इनकी मदद करना, इन संगठनों में लोगों की भर्ती करना, मैन्युअल या ऐसी चीज़ें शेयर करना जिनसे किसी को नुकसान पहुंच सकता हो, आतंकवादी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना या उनके हमलों का समर्थन करना. शेयर किए जाने वाले कॉन्टेंट के हिसाब से, हम उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर सकते हैं. हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़ा ऐसा कॉन्टेंट शेयर करने की अनुमति दी जा सकती है जिसका इस्तेमाल शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के लिए किया जाए.

नाबालिगों की ऐसी तस्वीरें जिन्हें अनुमति के बिना लिया गया हो

बिना अनुमति के नाबालिगों की तस्वीरों को सेव और शेयर न करें. इसके लिए, बच्चे के माता-पिता, अभिभावक या कानूनी प्रतिनिधि की सहमति लेना ज़रूरी है. अगर कोई व्यक्ति ज़रूरी सहमति लिए बिना, किसी नाबालिग की तस्वीर सेव या शेयर करता है, तो कृपया हमसे इसकी शिकायत करें.

हिंसा और खून-खराबा

किसी व्यक्ति या जानवर से जुड़ा हिंसक या मार-काट वाला ऐसा कॉन्टेंट सेव और शेयर न करें जिसका मकसद मुख्य रूप से खौफ़ पैदा करना, सनसनी फैलाना या अपमान करना हो. इसमें, कटी-फटी लाशें या उनके क्लोज़-अप फ़ुटेज वाला अल्ट्रा ग्राफ़िक कॉन्टेंट और खून-खराबे से भरा ग्राफ़िक कॉन्टेंट शामिल है. शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़े विषयों पर, ऐसे कॉन्टेंट के इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, इस बारे में इतनी जानकारी ज़रूर मुहैया कराएं कि लोग इसका संदर्भ समझ सकें. वहीं कुछ मामलों में, संदर्भ मुहैया कराने के बाद भी, बहुत ज़्यादा हिंसक या घिनौना कॉन्टेंट हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर नहीं रखा जा सकता. साथ ही, दूसरे लोगों को हिंसक काम करने के लिए बढ़ावा न दें.

Blogger के कॉन्टेंट की नीति से जुड़े उल्लंघन ठीक करने के तरीके

अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई पोस्ट, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रही है, तो इसकी शिकायत करने के लिए, कृपया यहां पर क्लिक करें या 'शिकायत करें' लिंक पर जाएं. यह लिंक ज़्यादातर ब्लॉग के नेविगेशन मेन्यू में मौजूद होता है.

जब किसी कॉन्टेंट की शिकायत की जाती है, तो वह अपने-आप नहीं हटता. हमारी टीम, शिकायत किए गए कॉन्टेंट की समीक्षा करके यह पुष्टि करती है कि वह कॉन्टेंट, Blogger के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करता है या नहीं. अगर ब्लॉग हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता, तो हम ब्लॉग या उसके मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. अगर हमें पता चलता है कि कोई ब्लॉग हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो हम उल्लंघन की गंभीरता के मुताबिक कार्रवाई करते हैं. हम नीचे दी गई सूची में से, एक या उससे ज़्यादा कार्रवाई कर सकते हैं:

  • ब्लॉग या पोस्ट के दिखने से पहले संवेदनशील कॉन्टेंट की चेतावनी देना
  • पोस्ट अप्रकाशित करना, जिससे यह सिर्फ़ ब्लॉग के लेखक के लिए उपलब्ध होगी
  • आपत्तिजनक कॉन्टेंट, पोस्ट या ब्लॉग को मिटाना
  • लेखक के Blogger खाते का ऐक्सेस रोकना
  • लेखक के Google खाते का ऐक्सेस रोकना
  • उपयोगकर्ता की शिकायत कानून लागू करने वाली एजेंसियों से करना

अगर हम पाते हैं कि किसी उपयोगकर्ता ने ऐसे एक से ज़्यादा ब्लॉग बनाए हैं जिनका बार-बार गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, तब भी हम ऊपर बताई गई कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं. अगर आपके किसी ब्लॉग को बंद कर दिया गया है, तो उसकी जगह पर ऐसा ब्लॉग न बनाएं जिसमें बंद किए ब्लॉग जैसी ही गतिविधियां शामिल हों. जब तक अलग से न बताया जाए, तब तक पाबंदी वाली सभी कार्रवाइयां वैश्विक और स्थायी होती हैं.

नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़े फ़ैसलों के ख़िलाफ़ अपील करना

अगर आपके कॉन्टेंट या खाते के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है, तो आपको एक सूचना मिलेगी, जिसमें बताया जाएगा कि उल्लंघन किस तरह का है. साथ ही, आपको नीति के उल्लंघन के लिए की गई कार्रवाई की वजह के बारे में सूचना दी जाएगी. अगर आपको लगता है कि हमारा फ़ैसला गलत है, तो इसके ख़िलाफ़ अपील करने का तरीका भी बताया जाएगा. अपील सबमिट करने के लिए, "अपील" या "समीक्षा का अनुरोध करें" पर क्लिक करें. अगर आपकी अपील स्वीकार हो जाती है, तो हम आपको इसकी सूचना देंगे और पिछले फ़ैसले को बदलने के लिए ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.

कुछ स्थितियों में अपील करने की सुविधा नहीं मिलती. उदाहरण के लिए, अदालत के आदेश पर कॉन्टेंट हटाए जाने की स्थिति में. हम आपके कॉन्टेंट या खाते के बारे में सूचना भेजते हैं. इसमें आपको अपील करने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

अगर आपको यूरोपियन यूनियन के डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट ("डीएसए") के तहत सुरक्षा मिली है, तो आपके पास शिकायत को अदालत के बाहर विवाद सुलझाने वाले सर्टिफ़ाइड निकाय को रेफ़र करने का विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है. यूरोपियन यूनियन के डीएसए के बारे में ज़्यादा जानें. अगर इस मामले में आपका कोई कानूनी सवाल है या आपको कानूनी तौर पर उपलब्ध अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो अपने वकील से बात करें. इनमें मामले को अदालत ले जाने का विकल्प भी शामिल है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू